कानून मंत्री ने पंजाब के कर्मचारियों का वेतन लंबित होने की खबर पर केजरीवाल की आलोचना की

कानून मंत्री ने कहा कि दिल्ली में भी बड़े स्तर पर धन की बर्बादी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू.
नई दिल्ली:

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने पंजाब सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को अगस्त का वेतन नहीं देने की एक खबर को लेकर बुधवार को, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल पर हमला किया.

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भगवंत मान नीत पंजाब सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है और अपने कर्मचारियों को अभी तक अगस्त का वेतन नहीं दे पाई है. रीजीजू ने कहा कि केजरीवाल 'भारत को नंबर एक' बनाना चाहते हैं लेकिन उन्होंने 'एक साल में पंजाब के साथ क्या किया?'

कानून मंत्री ने कहा कि दिल्ली में भी बड़े स्तर पर धन की बर्बादी की जा रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय भारत में औसत प्रति व्यक्ति आय से तीन गुना ज्यादा है. बड़े स्तर पर धन की बर्बादी की जा रही है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Saudi Arabia का दौरा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM Modi | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article