'हंसाते-हंसाते रुला दिया...',सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने आर्ट से दी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि

राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरा देश मर्माहत है. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सैंड आर्ट बनाकर उन्हें नमन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुरी:

राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरा देश मर्माहत है. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सैंड आर्ट बनाकर उन्हें नमन किया.  सुदर्शन पटनायक ने एनटीटीवी से बात करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा सदमा है. हमलोगों के जनरेशन ने टीवी पर हंसना उनसे सीखा. हर किसी भारतीय के दिल में वो बैठे हुए हैं. आप कितने भी सदमे में हो आप अगर उनके वीडियो को देख लेंगे तो आप दिल से हंसने लगेंगे.

गौरतलब है कि जानेमाने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दरअसल, 10 अगस्त को जिम करते वक्त आए कार्डिएक अरेस्ट के बाद उनका पिछले 42 दिनों से एम्स में अस्पताल चल रहा था. पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि राजू श्रीवास्तव ने हास्य, व्यंग्य और सकारात्मकता से हमारे जीवन को रौशन किया. वो काफ़ी जल्दी चले गए, लेकिन सालों तक किए अपने शानदार काम की वजह से वो असंख्य लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे. उनका जाना काफ़ी दुखद है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन दुखद है. हास्य का उनका अनूठा अंदाज लोगों के चेहरों को मुस्कान से सजाता था. राजू ने समूचे विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित की थी. उनका निधन कला क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.

Topics mentioned in this article