Latest Pics: अंदर से ऐसा दिखता है नया संसद भवन, एक बार में बैठ सकते हैं 1200 से ज्यादा सांसद

नया संसद भवन 13 एकड़ में बन रही है. ये राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर है. सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बने चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी.
नई दिल्ली:

अंग्रेजों के जमाने की संसद भवन बहुत जल्द इतिहास में दर्ज हो जाएगी. नए संसद भवन के निर्माण का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. ससंद भवन का हॉल बनकर तैयार है. नया संसद भवन कैसा है, इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. आंध्र प्रदेश बीजेपी ने नए संसद भवन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.

नए संसद भवन (New Parliament Building) में लोकसभा फ्लोर का प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर रखा गया है.

नया भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसे 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था. जिसकी बाद में लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई. 

जीएसटी की दर बढ़ने के चलते ये कीमत बढ़ी थी. नई संसद भवन के पूरा बनने के साथ ही पुराने संसद भवन को म्यूजियम में तब्दील कर दिया जाएगा.

ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं. संसद के नए भवन में एक बार में 1200 से ज्यादा सांसदों के बैठने की सुविधा है. इसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा में बैठ सकते हैं. नए भवन में एक सुंदर संविधान कक्ष का निर्माण भी किया गया है.

नई इमारत 13 एकड़ में बन रही है. ये राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर है. सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बने चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.


दरअसल, मौजूदा संसद भवन को 95 साल पहले 1927 में बनाया गया था. मार्च 2020 में सरकार ने संसद को बताया था कि पुरानी बिल्डिंग ओवर यूटिलाइज्ड हो चुकी है और खराब हो रही है. 

इसके साथ ही लोकसभा सीटों के नए सिरे से परिसीमन के बाद जो सीटें बढ़ेंगी, उनके सांसदों के बैठने के लिए पुरानी बिल्डिंग में पर्याप्त जगह नहीं है. इसी वजह से नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. नए संसद भवन की नई बिल्डिंग के निर्माण में अबतक 26,045 मीट्रिक टन स्टील, 63,807 मीट्रिक टन सीमेंट और 9689 क्यूबिक मीटर फ्लाई ऐश का इस्तेमाल किया जा चुका है. 

हालांकि एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, नई बिल्डिंग में अभी काम बाकी है, लेकिन यह भी उम्मीद जताई है कि 12 मार्च को अवकाश के बाद जब संसद की मीटिंग होगी तो नया भवन तैयार हो जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?