जम्मू-कश्मीर : लश्कर का टॉप कमांडर नदीम अबरार अरेस्ट होने के बाद मुठभेड़ में ढेर

पारिमपोरा नाका पर एक वाहन रोका गया और उनकी पहचान पूछी गई. पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने बैग खोलने की कोशिश की और ग्रेनेड निकाला. पुलिस पार्टी तेजी से हरकत में आई और चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जम्मू-कश्मीर में लश्कर का शीर्ष आतंकी मारा गया
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. उसे पारिमपुरा में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान अरेस्ट किया गया था. वह सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर हुए अनेक हमलों में शामिल था. वहीं उसने पूछताछ में ये भी बताया था कि मल्हूरा इलाके के घर में उसने अपनी एके 47 राइफल छिपा रखी है. जब सुरक्षाबल वहां पहुंचे तो भीतर एक आतंकी ओर मौजूद था, जिसकी पाकिस्तानी आतंकी के रूप में पुष्टि हुई थी.  उन्होंने सुरक्षाबलों के आते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में घर में मौजूद आतंकी और अबरार को मुठभेड़ में मार गिराया गया. मौके से 2 एके 47 और गोला बारूद मिला है.

सुरक्षाबलों को हाइवे पर हमले की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की चौकियों को सड़क किनारे लगाकर चेकिंग की जा रही थी, जिसमें अबरार पकड़ा . पारिमपोरा नाका पर एक वाहन रोका गया और उनकी पहचान पूछी गई. पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने बैग खोलने की कोशिश की और ग्रेनेड निकाला. पुलिस पार्टी तेजी से हरकत में आई और चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह लश्कर का शीर्ष आतंकी है. 

अबरार की गिरफ्तारी पर कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार हो गया है. वह हत्या के कई मामलों में शामिल था. उसका पकड़ा जाना हमारे लिए बड़ी कामयाबी है. पुलिस के मुताबिक-अबरार इस साल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवानों की हत्या में शामिल था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi