वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने रास्ते पर भूस्खलन के बाद कैसे हालात, जानें यहां लेटेस्ट अपडेट

मॉनसून के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. इस भूस्खलन में, चट्टानें और मलबा गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर भूस्खलन हुआ जिसमें दस लोग घायल हुए.
  • कटरा में तेज बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और एक बुकिंग ऑफिस सहित लोहे का ढांचा गिर गया.
  • भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी मंदिर यात्रा दोपहर एक बजे तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
जम्‍मू:

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पांच तीर्थयात्रियों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कटरा शहर में हुई तेज बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से एक ‘बुकिंग' कार्यालय और उसके ऊपर बना लोहे का ढांचा ढह गया. एहतियात के तौर पर मंदिर की यात्रा दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दी गई है.

बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुआ हादसा

यह घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुई. यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने संवाददाताओं को बताया, 'भूस्खलन के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सात अन्य को मामूली चोटें आईं. सभी घायलों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.' वैश्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बचाव एवं मलबा हटाने का कार्य जारी है.

घायल लोगों का इलाज जारी

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय स्वयंसेवकों, तीर्थस्थल बोर्ड के कर्मचारियों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों द्वारा तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चेन्नई निवासी उप्पन (70), उनकी पत्नी के. राधा (66) और हरियाणा निवासी राजिंदर भल्ला (70) को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश निवासी लीला रायकवार (56) का कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र निवासी सुरेश कुमार (66) और दो स्थानीय लोगों निखिल ठाकुर (26) और विक्की शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद ठाकुर ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘मैं बुकिंग कार्यालय के अंदर था, तभी ऊपर लोहे की संरचना पर पत्थर गिरने लगे. हमें भूस्खलन का खतरा महसूस हुआ, तो हमने दूसरों को सतर्क किया और बाहर भाग निकल आए.”

Advertisement

रास्ते को खोलने की कोशिश जारी

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर श्रद्धालुओं और खच्चर चलाने वालों का एक छोटा समूह ही मौजूद था. मौसम विभाग के अनुसार, कटरा शहर में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 184.2 मिमी बारिश हुई है. रविवार रात को हिमकोटि के पास नए रास्ते पर भी भूस्खलन हुआ था, जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UPI ने दुनिया को दिखाई India की ताकत, IMF ने बताया Global Leader | Kachehri With Ashutosh Chatuverdi
Topics mentioned in this article