प्रतीकात्मक फोटो.
पिथौरागढ़:
जनपद में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई. पिथौरागढ़ के अंचल अधिकारी (सीओ) आरएस रौतेला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक मजदूर दफेदार सिंह (65) की गंगोलीहाट के सुंगरी इलाके में पत्थरों की चपेट में आने से उस समय मौत हो गई, जब वह एक टिन शेड के पास खड़े थे.
अधिकारी ने बताया कि पत्थर सिंह के पेट और सिर पर लगे. गंगोलीहाट के एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.
सीओ ने बताया कि एक अन्य घटना में घाट पुल के निकट पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सब्जी व्यापारी खलील अहमद (55) की मौत हो गयी. घटना के वक्त वह अपने ट्रक के पास खड़े थे.
अधिकारी ने बताया कि अहमद ट्रक का मालिक था और जब यह घटना हुई उस समय वह पिथौरागढ़ के लिए सब्जियां लाने के लिए पीलीभीत जा रहा था.
Featured Video Of The Day
Delhi Metro News: दिल्ली के Mayur Vihar Metro Station से शख्स ने कूदकर दी जान