Uttarakhand: भारी बारिश के बीच रुद्रप्रयाग में हुआ भीषण भूस्खलन

रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-109 बंद हो गया है. भूस्खलन के बाद वाहनों यहां जाम लग गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
उत्तराखंड:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार को भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-109 अवरुद्ध हो गया है. भारी बारिश से तरसाली गांव के पास पहाड़ी का एक पूरा हिस्सा सड़क के ऊपर से गिर गया. अचानक हुए भूस्खलन के बाद यहां वाहनों का जाम लग गया है और वाहनों की लंबी कतारों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

राजमार्ग- 109 को अब फिर से खोला जा रहा है और वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया, "यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है. राजमार्ग को खोला जा रहा है. एक बार मलबा साफ हो जाने के बाद सुरक्षित वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी."

वहीं, केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी में रोका गया. साथ ही सोनप्रयाग से लौटने वालों को सोनप्रयाग और सीतापुर में सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- 
RSS प्रमुख मोहन भागवत का मस्जिद में आना मुल्क के लिए बड़ा संदेश : शोएब इलियासी
"यह धोखेबाज़ी है, साफ और सीधी बात है" : Wipro के बॉस ने "Moonlighting" पर बहस की तेज़

Featured Video Of The Day
Bihar: Nawada की घटना को लेकर Jitan Ram Manjhi और Tejashwi Yadav क्यों हैं आमने-सामने?