अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन से हादसा, आध्यात्मिक गुरु समेत चार की मौत

कमले जिले के पुलिस अधीक्षक थुतन जंबा ने बताया कि यह घटना निर्माणाधीन ट्रांस अरुणाचल राजमार्ग पर शुक्रवार को हुई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आध्यात्मिक गुरु पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के निवासी थे
  • अन्य तीन मृतक असम के रहने वाले थे
  • शुक्रवार रात में करीब नौ बजे मलबे से शव निकाले गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ईटानगर:

अरुणाचल प्रदेश के कमले जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से एक वाहन में सवार एक आध्यात्मिक गुरु और उनके तीन सहयोगियों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक थुतन जंबा ने बताया कि यह घटना जिले में निर्माणाधीन ट्रांस अरुणाचल राजमार्ग पर शुक्रवार को हुई.

उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक गुरु पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जबकि उनके सहयोगी असम के रहने वाले थे. ये सभी सुबानसिरी जिले के डुम्पोरिजो में तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ईटानगर जा रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि रागा पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और शुक्रवार रात करीब नौ बजे मलबे से शव निकाले. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Putin India Visit 2025: पुतिन का ब्रीफकेस उनके लिए क्यों है खास? | Sucherita Kukreti | PM Modi
Topics mentioned in this article