सीबीआई (CBI) ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land for job Scam) में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इसे लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस मामले में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अब इस मामले में ईडी भी जांच करेगी. साथ ही उन्होंने इसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बताया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू के बचाव में उतरे हैं.
तेजस्वी यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होता रहेगा, तब तक यह चलता रहेगा. इसका कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस मामले में जल्द ही ईडी भी जांच शुरू करेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा, "5 साल पहले क्या हुआ था? हमने (राजद के साथ) रास्ते अलग कर लिए थे. कुछ नहीं हुआ (मामले में). मैंने सब कुछ देखा है, वहां कुछ भी नहीं है. अब जब हम भाजपा के साथ नहीं हैं, उन्होंने इसे फिर से शुरू कर दिया है. उन्हें जो अच्छा लगे वो करें, हम क्या कर सकते हैं?"
हालांकि भाजपा नेताओं खासकर पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी का कहना हैं कि जांच एजेंसी ने कार्रवाई जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के शिकायत पर की है.
ये भी पढ़ें:
* लैंड फॉर जॉब स्कैम : बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के निजी सचिव को CBI ने किया तलब
* BJP धनबल से सभी राजनीतिक दलों को कमजोर कर रही है : टिकैत
* "मेरे सबसे अच्छे संबंध समाजवादी पार्टी के साथ हैं तो मैं..", NDTV से बोले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक
बिहार की IAS हरजोत कौर ने विवादित बयान पर मांगी माफी | पढ़ें