6 करोड़ की लेम्‍बोर्गिनी और भद्दे इशारे... गुरुग्राम में बीच सड़क खतरनाक स्‍टंट का वीडियो वायरल

गुरुग्राम से एक लेम्‍बोर्गिनी का 45 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीले रंग की लेम्बोर्गिनी खतरनाक स्‍टंट करती नजर आ रही है और एक लेन से तेजी से दूसरी लेन में जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीडियो में लेम्‍बोर्गिनी चालक को विंडो से बाहर लटकते, चिल्लाते और भद्दे इशारे करते देखा जा सकता है.
गुरुग्राम:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गुरुग्राम के सबसे व्यस्त और सबसे आलीशान इलाकों में से एक गोल्फ कोर्स रोड पर अपनी कार से खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. कथित तौर पर युवक 6 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी से बीच सड़क पर स्टंट कर रहा है. सामने आई फुटेज में ड्राइवर को लग्जरी स्पोर्ट्स कार को तेज गति से चलाते हुए दिखाया गया है. कथित तौर पर वह किसी दूसरी गाड़ी से रेस लगा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि युवक ने स्टंट के दौरान भद्दे इशारे भी किए. 

करीब 45 सेकंड के वीडियो में एक पीले रंग की लेम्बोर्गिनी दिखाई दे रही है. माना जा रहा है कि यह हुराकैन या एवेंटाडोर मॉडल की है. यह कार खतरनाक तरीके से एक लेन से दूसरी लेन में जा रही है और तेजी से इसकी गति बढ़ती है और यह दूसरी गाड़ियों को पीछे छोड़ देती है. 

लेम्‍बोर्गिनी चालक की पहचान में जुटी पुलिस 

इस वीडियो में लेम्‍बोर्गिनी चला रहे शख्‍स को विंडो से बाहर लटकते, चिल्लाते और भद्दे इशारे करते देखा जा सकता है. वीडियो में लेम्बोर्गिनी की नंबर प्लेट आंशिक रूप से दिखाई दे रही है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि वे लेम्‍बोर्गिनी चला रहे शख्‍स की पहचान के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं.  

तेज गति से वाहन चलाने को लेकर लोग चिंतित

यह स्टंट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर किए गए हैं, जो अपने लग्जरी अपार्टमेंट और कमर्शियल टावर्स के लिए जाना जाता है. पिछले एक साल में इस सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. कई निवासियों ने तेज गति से वाहन चलाने को लेकर चिंता जताई है. 

गोल्फ कोर्स रोड पर आम दिनों में भारी ट्रैफिक रहता है, खासकर ऑफिस के व्यस्त समय में. पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी
Topics mentioned in this article