चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से ज़मानत

बता दें कि चारा घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लालू यादव को दो मामलों में मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत

पटना:

चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. फिलहाल वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री लालू को किडनी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष विमान से दिल्ली स्थित एम्स लाया गया, जहां उन्हें आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें दिल्ली लाया गया था.

बता दें कि चारा घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लालू यादव को दो मामलों में मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. झारखंड सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. दुमका और चाईबासा कोषागार केस में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से ये अपील की गई है. झारखंड सरकार ने कहा है कि जमानत आदेश का आधार गलत है. लालू यादव ने अपेक्षित समय जेल में नहीं बिताया है. 

कुछ दिन पहले ही झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने कहा था कि लालू यादव पहले ही सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं. लेकिन लालू यादव को दो मामलों में कुल मिलाकर 14 साल जेल में बिताने थे. उन्होंने जेल में एक साल से भी कम समय बिताया है. ऐसे में हाईकोर्ट का फैसला सही नहीं है और उसे रद्द किया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने राजद नेता यादव को 2021 में दुमका कोषागार मामले और 2020 में चाईबासा कोषागार मामले में दी गई जमानत के खिलाफ अपील दायर की है. दुमका कोषागार मामले में उन्हें पूर्व में बिहार के झारखंड के दुमका शहर में कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये निकालने का दोषी पाया गया था. 

Advertisement

"दुमका कोषागार केस" में 1991 और 1996 के बीच बिहार के पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा दुमका कोषागार से निकाला गया धन शामिल है, जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे  चाईबासा कोषागार मामले में भी उन पर ऐसे ही आरोप हैं. इन मामलों में झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.  चारा घोटाला मामले में लालू यादव पर कुल 5 मुकदमे चल रहे हैं. उनमें से 4 में उन्हें जमानत मिल गई थी लेकिन पांचवें में उन्हें दोषी ठहराया गया था  उन्हें पांच साल जेल और 60 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी.  रांची की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में डोरंडा कोषागार से धोखाधड़ी से 139.35 करोड़ रुपये निकालने का दोषी ठहराते हुए ये सजा सुनाई थी. 

Topics mentioned in this article