लालू यादव AIIMS से हुए डिस्चार्ज, 6 जुलाई को देर शाम हुए थे एडमिट

मीसा ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर लिखा था कि आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला उनसे से बेहतर कौन जानता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लालू यादव की तबीयत में सुधार...

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह 6 जुलाई देर शाम एडमिट हुए थे. इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि उनकी सेहत में काफी सुधार है, जिसके चलते उन्हें दो या तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उनके कंधे में फ्रेक्चर है, जिसको ठीक होने में 4-6 हफ्ते लगेंगे. क्रेटिनिन का स्तर अभी कुछ वक्त से ठीक है. डायलिसिस जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए ट्रांसप्लांट की फिलहाल जरूरत नहीं है.

इससे पहले लालू प्रसाद यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट से कमरे में शिफ्ट किया गया था उनका एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा था. उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटाया गया था और वो सहारा लेकर चल भी पा रहे थे. बता दें कि लालू यादव को 6 जुलाई शाम को पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था.

बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने बताया था कि अब लालू यादव बिस्तर से उठ पा रहे हैं. वहीं, सहारा लेकर वो खड़े भी हो पा रहे. जानकारी देने के साथ ही मीसा ने लालू की तस्वीर साझा की थी और लोगों से किसी भी तरह की भ्रामक खबर से दूर रहने और आरजेडी सुप्रीमो के लिए दुआ करने की अपील की थी. 

मीसा ने ट्वीट कर लिखा था कि आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला उनसे से बेहतर कौन जानता है.

ये Video भी देखें : "BJP को खुश करना...":TMC के उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article