राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ‘लालू प्रसाद यादव’, बोले- चुनाव में बिहारी उम्मीदवार भी होना चाहिए

यादव का दावा है कि उन्होंने पहले ही दिल्ली जाने के लिए विमान की एक टिकट बुक करा ली है, जहां उनकी योजना 15 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यादव ने कहा, ‘‘मेरे कागजात पिछली बार खारिज कर दिए गए थे. इस बार, मैं बेहतर तरीके से तैयार हूं.’’
पटना:

अगले माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ‘लालू प्रसाद यादव' भी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे क्योंकि उनका मानना है कि इस चुनाव में एक ‘बिहारी' उम्मीदवार होना चाहिए. रुकिये, आप गलत समझ रहे हैं-यह लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख नहीं हैं, बल्कि बिहार के सारण जिले के एक निवासी हैं. संयोग है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ‘‘कर्मभूमि'' भी सारण ही रही है.

यादव का दावा है कि उन्होंने पहले ही दिल्ली जाने के लिए विमान की एक टिकट बुक करा ली है, जहां उनकी योजना 15 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की है.

उन्होंने 2017 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जब मुकाबला बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच था.

यादव ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मेरे कागजात पिछली बार खारिज कर दिए गए थे क्योंकि मेरे पास प्रस्तावक पर्याप्त संख्या में नहीं थे. इस बार, मैं बेहतर तरीके से तैयार हूं.''

सारण के मरहौरा विधानसभा क्षेत्र के यादव रहीमपुर गांव के निवासी, यादव लगभग 42 साल के हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जीविका के लिए खेती करता हूं और सामाजिक कार्यों में संलग्न हूं. मेरे सात बच्चे हैं. मेरी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है.''

यादव ने कहा, ‘‘मैं पंचायतों से लेकर राष्ट्रपति पद तक अपनी किस्मत आजमाता रहता हूं. अगर और कुछ नहीं तो मैं सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बना सकता हूं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: 
राष्ट्रपति चुनाव : उम्मीदवार पर बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह पार्टियों से करेंगे चर्चा
President Election 2022 : राष्ट्रपति चुनाव में नहीं होता है ईवीएम का इस्तेमाल, जानें क्यों?
क्या राष्ट्रपति बनेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार? खुद पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने किया क्लियर

प्राइम टाइम: 15 वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव के कार्यक्रम का एलान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर