लालू यादव को मिली AIIMS से छुट्टी, बेटी रोहिणी आचार्या ने शेयर की तस्वीर  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav)  आज AIIMS से डिस्चार्ज हो गए. आज उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने एक तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में लालू यादव के साथ राबड़ी देवी भी हैं. राबड़ी देवी (Rabri Devi)  मुस्कुरा रही हैं और लालू यादव भी पहले की तुलना में अच्छे लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लालू यादव आज एम्स से डिस्चार्ज हुए
नई दिल्ली:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav)  आज AIIMS से डिस्चार्ज हो गए. आज उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने एक तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में लालू यादव के साथ राबड़ी देवी भी हैं. राबड़ी देवी (Rabri Devi)  मुस्कुरा रही हैं और लालू यादव भी पहले की तुलना में अच्छे लग रहे हैं. रोहिणी आचार्या ने लिखा “Welcome back home papa ????????जमाना करता है उनसे प्यार, लाखों लोगों के दिलों पे जो किया करते हैं राज????”

गौरतलब है कि पिछले 6 जुलाई देर शाम को उन्हें AIIMS  में एडमिट किया गया था. पिछले मंगलवार को खबर आई थी कि उनकी सेहत में काफी सुधार है, जिसके चलते उन्हें दो या तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उनके कंधे में फ्रेक्चर है, जिसको ठीक होने में 4-6 हफ्ते लगेंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अभी वो दिल्ली में ही अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharati) के आवास पर रहेंगे. AIIMS से डिस्चार्ज होने के बाद वो तुरंत ही पटना नहीं जाते हैं बल्कि दिल्ली में ही कुछ समय बिताते हैं.

Advertisement

इससे पहले लालू प्रसाद यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट से कमरे में शिफ्ट किया गया था उनका एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा था. उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटाया गया था और वो सहारा लेकर चल भी पा रहे थे. बता दें कि लालू यादव को 6 जुलाई शाम को पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?