Lakshadweep: फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर देशद्रोह का केस, प्रफुल पटेल को कहा था ‘जैविक हथियार’

लक्षद्वीप की फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना को प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के खिलाफ बोलना भारी पड़ा है. आयशा सुल्ताना की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह व अभद्र भाषा के इस्तेमाल की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लक्षद्वीप में आयशा सुल्ताना पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज. (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम:

लक्षद्वीप (Lakshadweep) की फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना (Aisha Sultana) को प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के खिलाफ बोलना भारी पड़ा है. आयशा सुल्ताना की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह व अभद्र भाषा के इस्तेमाल की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आयशा ने प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल (Praful Khoda Patel) के कोविड (Covid-19) से निपटने की आलोचना की थी साथ ही उन्हें केंद्र द्वारा भेजा गया "जैव-हथियार" (Bio-Weapon) बताया था. पुलिस ने इस मामले में प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष की शिकायत पर आयशा के खिलाफ कार्रवाई की है.

UP में उभरे असंतोष के बीच PM नरेंद्र मोदी से मिले CM योगी

इस सप्ताह की शुरुआत में आयशा सुल्ताना ने एक क्षेत्रीय चैनल पर न्यूज डिबेट के दौरान प्रफुल्ल पटेल व केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, "लक्षद्वीप में कोविड​​​​-19 के शून्य मामले थे. अब यह बढ़कर रोजाना 100 मामलों पर आ  गया है. मैं यह स्पष्ट रूप से कह सकती हूं कि केंद्र सरकार ने जैव हथियार तैनात किया है." 

इस टिप्पणी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध किया था. भाजपा के लक्षद्वीप प्रमुख सी अब्दुल खादर हाजी ने पुलिस से शिकायत की कि उन पर "राष्ट्र-विरोधी" टिप्पणी "केंद्र सरकार की देशभक्ति की छवि को धूमिल करने" का आरोप लगाया गया है. आयशा सुल्ताना प्रशासक के विवादास्पद फैसलों की पहले से ही कड़ी आलोचना करती रही हैं.

Advertisement

लालू ने दिल्ली में मनाया जन्मदिन, बेटी मीसा ने लिखा, "पापा ही जहां हैं..." नीतीश ने भी दी बधाई

Advertisement

फिल्म निर्माता ने फेसबुक पर अपनी टिप्पणियों के बचाव में कहा, "उन्होंने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है, लेकिन मैं दोहराना चाहती हूं कि सच्चाई की जीत होगी. मामला लक्षद्वीप के एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दर्ज किया गया था. मैं उस भूमि के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी जहां मैं पैदा हुई. हम किसी से नहीं डरते. मेरी आवाज अब तेज होने वाली है."

Advertisement

बता दें कि प्रफुल खोड़ा पटेल को दिसंबर में लक्षद्वीप प्रशासक नियुक्त किया गया था. पटेल को उनके कई फैसलों के चलते विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक
Topics mentioned in this article