वैसे तो आपने बहुत सारी ग्रैंड शादियों के बारे में सुना होगा लेकिन आज यूपी के एक गांव की शादी अपने वायरल हो रहे वीडियो के कारण चर्चाओं का विषय बनी हुई है. दरअसल, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि घरवालों में शादी की इतनी अधिक खुशी है कि वो जेसीबी और घर की छत पर चढ़कर कागज की तरह नोटों की बारिश करने लगे. यह वीडियो पूरे सिद्धार्थनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक शादी की चर्चा पूरी बस्ती में हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी में बारात के दौरान छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़के के घरवाले सौ, दो सौ रुपये से लेकर पांच सौ के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं और नीचे मौजूद लोग हवा में उड़ते हुए नोटों को लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है. शादी में बारात की रवानगी के दौरान लड़के के घरवालों ने करीब 20 लाख रुपये उड़ा दिए. जेसीबी और छत पर चढ़कर युवकों ने नोटों को हवा में कागज की तरह उड़ाए और इस वजह से यह वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.