लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने किया बंद का ऐलान, BJP ने साधा निशाना

कैबिनेट की बैठक में किसानों की मृत्यु पर शोक जताते हुए राज्य सरकार ने ही बंद का ऐलान किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी में विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी

मुंबई:

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बंद का ऐलान किया है. सत्ता में मौजूद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने इस बंद का समर्थन भी किया है. कैबिनेट की बैठक में किसानों की मृत्यु पर शोक जताते हुए राज्य सरकार ने ही बंद का ऐलान किया. आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी चीजें बंद रहेंगी, APMC बाजार भी बंद रहेंगे.

कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता से निवेदन करता हूं कि वो किसानों का समर्थन करें. समर्थन का मतलब यह है कि आप सभी बंद में शामिल हों और एक दिन के लिए अपने कामकाज बंद रखें.'

वहीं, बीजेपी ने इस मामले पर महा विकास आघाडी को ही घेरने की कोशिश की. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र के किसानों पर बारिश, बाढ़ और सूखे का असर पड़ा है, उनके लिए कोई कदम नहीं उठाकर केवल उत्तर प्रदेश की घटना पर बात करना बताता है कि यह लोग अवसरवादी हैं'

Advertisement

महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लोगों को भी इस बंद में शामिल होने को कहा है.

Advertisement

बता दें, पिछले रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी में मंत्रियों को विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. इसका आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर हैं. आशीष मिश्रा को शनिवार को यूपी क्राइम ब्रांच ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर पूरे देश में पैदा हुए रोष और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद यह गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर किया जमकर प्रहार

Topics mentioned in this article