लेडी डॉन गिरफ्तार, कुख्यात गैंगस्टर की बीवी की 4 साल से दिल्ली पुलिस कर रही थी तलाश

निधि साल 2018 में ज़मानत मिलने के बाद से ही फरार चल रही थी कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. दिल्ली पुलिस की कई टीमें निधि की तलाश कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लेडी डॉन गिरफ्तार, कुख्यात गैंगस्टर की बीवी की 4 साल से दिल्ली पुलिस कर रही थी तलाश
Delhi Police ने लेडी डॉन निधि को गिरफ्तार कर लिया गया (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लेडी डॉन निधि उर्फ भारती (Lady Don arrested) को 4 साल की मशक्कत के  बाद गिरफ्तार कर लिया है. निधि हत्या और अपहरण के एक मामले में फरार चल रही थी . लेडी डॉन निधि गैंगस्टर राहुल जाट की पत्नी है, जो गैंगस्टर रोहित चौधरी और अंकित गुर्जर के लिए काम करता था. निधि ने सागर उर्फ चुन्नू नाम के शख्स का दिल्ली से अपहरण कर लिया था और फिर उसे बागपत ले जाकर एक तेज रफ्तार ट्रक के सामने फेंक दिया था. इससे सागर की मौत एक हादसा लगे. दरअसल साल 2015 में दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव  इलाके में रहने वाले सागर उर्फ चुन्नू का निधि ने अपने पति गैंगस्टर राहुल जाट की मदद से अपहरण कर लिया था. पुलिस के मुताबिक ये लोग सागर को अपनी गाड़ी में डालकर उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके में ले गए.  सागर की जमकर पिटाई की गई और अधमरी हालत में उसे एक तेज रफ्तार ट्रक के आगे फेंक दिया.

ट्रक से कुचलकर सागर की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सागर उर्फ चुन्नू के  लेडी डॉन निधि की बहन प्रेम संबंध थे. ये बात निधि को पसंद नहीं थी. इसी के चलते उसने सागर की हत्या की साजिश रची . शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस मामले को एक रोड एक्सीडेंट का मामला समझा था. लेकिन जब सागर के परिवार ने दिल्ली में सागर के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया तब दिल्ली पुलिस की जांच में इस पूरी साजिश का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने निधि समेत 9 लोगो को गिरफ्तार किया था.

निधि साल 2018 में ज़मानत मिलने के बाद से ही फरार चल रही थी कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. दिल्ली पुलिस की कई टीमें निधि की तलाश कर रही थी. 19 मार्च को एक सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल की टीम ने उसे गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangster Happy Passia Arrested: हैप्पी को भारत लाने की तैयारी...कितने राज़ खुलेंगे?
Topics mentioned in this article