लद्दाख में नई आरक्षण नीति लागू
लद्दाख:
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आरक्षण की नई नीति लागू (Laddakh New Reservation Policy) कर दी गई है. लद्दाख में 85 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. ये अधिसूचना गजट में भी प्रकाशित कर दी गई है. इसके तहत सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जनजाति के लिए 85 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की गई है. बता दें कि कैबिनेट ने इस साल मार्च में नई आरक्षण नीति को मंजूरी दी थी. अब इसे लागू कर दिया गया है.
लद्दाख में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. इसी को देखते हुए सरकारी नौकरियों में इस वर्ग के लिए 85 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.
Featured Video Of The Day
IRCTC Hotel Scam Case: घोटाले का 'दाग'... कितना अच्छा कितना बुरा? | Lalu Yadav | Bihar Elections