लद्दाख के लिए खुशखबरी, अब अनुसूचित जनजाति को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 85% रिजर्वेशन

लद्दाख में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. इसी को देखते हुए सरकारी नौकरियों में इस वर्ग के लिए 85 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
लद्दाख में नई आरक्षण नीति लागू
लद्दाख:

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आरक्षण की नई नीति लागू (Laddakh New Reservation Policy) कर दी गई है.  लद्दाख में 85 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. ये अधिसूचना गजट में भी प्रकाशित कर दी गई है. इसके तहत सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जनजाति के लिए 85 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की गई है. बता दें कि कैबिनेट ने इस साल मार्च में नई आरक्षण नीति को मंजूरी दी थी. अब इसे लागू कर दिया गया है. 

लद्दाख में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है. इसी को देखते हुए सरकारी नौकरियों में इस वर्ग के लिए 85 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: गांधी नगर थाना के SHO Rajesh Kumar सस्पेंड, लापरवाही के लगे थे आरोप