मारुति ने लद्दाख की झील में दौड़ाई कार Jimny, BJP सांसद ने एड शूट पर लगाई लताड़

मारुति के 15 सेकेंड के एड में जिम्नी लद्दाख झील पर दौड़ते नजर आ रही है. एड में दिखाया जा रहा है कि कैसे जिम्नी ऐसे रास्तों पर भी आराम से दौड़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

नई दिल्ली:

लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti's car advertisement) को एक एड शूट को लेकर खूब लताड़ लगाई है. मारुति अगले महीने अपनी नई एसयूवी जिम्नी को लॉन्च करने जा रही है. इसके विज्ञापन के लिए मारुति ने जिम्नी को लद्दाख की झील में दौड़ाया. लद्दाख से बीजेपी सांसद नामग्याल ने इस एड को लेकर ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कार निर्माता कंपनी मारुति पर लद्दाख के इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में @Maruti_Corp को टैग करते हुए लिखा कि मैं इस गैर-जिम्मेदार एड अधिनियम की कड़ी आलोचना करता हूं. इस पूरे मामले पर NDTV ने मारुति का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

नाजुक इकोसिस्टम को पहुंच रहा नुकसान
नामग्याल ने ट्विटर पर लिखा- 'कमर्शियल फायदे के लिए ऐसे नाजुक इकोसिस्टम को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि ऐसे एड शूट को रोका जाए. साथ की जरूरी कार्रवाई की जाए. आइए फ्यूचर जनरेशन के लिए लद्दाख की अनूठी सुंदरता को संरक्षित करें.'

एड में क्या है?
मारुति के 15 सेकेंड के एड में जिम्नी लद्दाख झील पर दौड़ते नजर आ रही है. एड में दिखाया जा रहा है कि कैसे जिम्नी ऐसे रास्तों पर भी आराम से दौड़ सकती है.

सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रिया
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स इसपर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "लेह के लिए सभी उड़ानें बंद कर दें: गैसें एक नाजुक इकोसिस्टम के लिए खराब हैं. सभी डीजल गाड़ियों की आवाजाही रोकें, क्योंकि इनसे निकलने वाला धुंआ लद्दाख के नाजुक इकोसिस्टम के लिए खराब हैं. मिस्टर नामग्याल: अनुमति देने से पहले स्थानीय अधिकारियों को यह पता नहीं था? मुझे यहां कोई नुकसान नहीं दिख रहा है. लवली बैकग्राउंड!"

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "अधिक से अधिक उद्योगों को लद्दाख को नष्ट करने वाले इंडस्ट्रीज लगाने की अनुमति देकर दोहरे मानक दिखाए जा रहे हैं. ये डबल स्टैंडर्ड की हाइट है." तीसरे यूजर ने लिखा, "आप सांसद सही हैं और आप अपने निर्वाचन क्षेत्र में इसे कानूनी रूप से नहीं रोक पा रहे हैं."

सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग ऐसा भी था जिसने सांसद का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, "कठिन नियम बनाएं और यह सब डिजिटली रीक्रिएट किया जा सकता है. इसके लिए प्रकृति की प्राकृतिक सुंदरता को खराब करने की जरूरत नहीं है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "हम आपके विचार का समर्थन करते हैं. प्रत्येक कंपनी और नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह हमारी प्राकृतिक संपत्ति को सुरक्षित रखे. एक जिम्मेदार नागरिक बनें."

ये भी पढ़ें:-

Maruti की कारें हुई महंगी, XL6 का प्राइस सबसे अधिक बढ़ा