'90 घंटे काम' के बाद अब L&T चेयरमैन के मजदूरों वाले बयान की चर्चा, जानिए क्या बोल दिया

एलएंडटी के चेयरमैन एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर अब घर से दूर काम करने के लिए नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें वेलफेयर स्कीम का फायदा मिल रहा है. वह पहले भी रविवार को काम करने वाले अपने बयान के लिए चर्चा में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्ममण्यम एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार उन्होंने सरकारी स्कीमों का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि चर्चा गरमा गई. दरअसल, चेन्नई में मंगलवार को उन्होंने कहा कि वेलफेयर स्कीमों की वजह से कंस्ट्रक्शन लेबर काम करने से बचने लगी है. सीआईआई साउथ ग्लोबल लिंकेजेस समिट में उन्होंने कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री मजदूरों की कमी पर चिंता जताई है. 

कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को लेकर बोले एसएन सुब्रह्ममण्यम

उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन के काम के लिए आजकल मजदूर पलायन करने के लिए तैयार नहीं होते हैं क्योंकि वो अपने घरों से दूर नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी स्कीम या फिर जनधन आदि अलग-अलग वेलफेयर स्कीमों के कारण मिलने वाले सीधे फायदों की वजह से वो कहीं जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि मजदूर यहां मौका मिलने पर पलायन करने के लिए तैयार नहीं है. हो सकता है कि वो अपनी कमाई से खुश हैं या फिर हो सकता है कि वो अलग-अलग वेलफेयर स्कीमों की वजह से कहीं बाहर जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं. 

भारत के निर्माण पर होगा इसका असर

उन्होंने कहा कि श्रमिकों की कमी से भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माण पर असर पड़ेगा. एसएन सुब्रह्ममण्यम ने यह भी कहा कि भारत को माइग्रेशन की अजीबोगरीब समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जहां एलएंडटी को 4 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन उसे 16 लाख लोगों को भर्ती करना पड़ रहा है. उन्होंने इंफ्लेशन के अनुरूप श्रमिकों के लिए वेतन में संशोधन की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि मध्य पूर्व में श्रमिकों की संख्या भारत की तुलना में 3.5 गुना अधिक है. 

Advertisement

पिछले महीने भी अपने बयान से विवाद में आए थे एलएंडटी चीफ

एलएंडटी के चेरयमैन ने कहा कि पिछले महीने वह चाहते थे कि उनके कर्मचारी रविवार को भी काम करें. उन्होंने कहा था, "आप घर पर बैठ कर क्या करते हैं? आप कितनी देर तक अपनी पत्नी को देख सकते हैं? चलिए ऑफिस आइए और काम कीजिए." 

Advertisement

कई उद्योगपतियों ने वर्क लाइफ बैलेंस की जरूरत पर की थी बात

इस बहस में अदार पूनावाला, आनंद महिंद्रा और आईटीसी के संजीव पुरी जैसे कई उद्योगपतियों ने वर्क लाइफ बैलेंस की जरूरत के बारे में बात की थी. यह मामला संसद तक तब पहुंचा जब सरकार ने पिछले हफ्ते संसद को बताया कि वह अधिकतम कार्य घंटों को बढ़ाकर 70 या 90 घंटे प्रति हफ्ता करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या आपको पता है Google का Original नाम | Did You Know | Gadgets 360 With Technical Guruji