बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रमुख राजनीतिक सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीजेपी द्वारा सम्राट अशोक की जयंती मनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक हिस्से को अपने पाले में किये जाने के प्रयासों का मजाक उड़ाया है. कुशवाहा ने सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा का सहयोगी दल बीजेपी द्वारा श्रेय लिये जाने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘‘ कल मैं यह सुनकर चकित था कि एक राजनीतिक दल दावा कर रहा है कि उसकी पहल से हमारे नेता नीतीश कुमार ने अशोक जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घाषित किया.
यह याद रखा जाना चाहिए कि यह घोषणा 2015 में की गयी थी जब जदयू का बीजेपी के साथ गठजोड़ नहीं था. 'वह उनकी पार्टी जदयू द्वारा ईसा पूर्व तीसरी सदी के शासक की जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. अशोक ओबीसी खासकर उनकी अपनी जाति कोइरियों के लिए राजनीतिक थाती बन गये हैं. कुशवाहा शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा दिये गये एक भाषण का हवाला दे रहे थे. मोदी ने अशोक जयंती को लेकर बीजेपी द्वारा आयेाजित कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी की पहल से ही अशोक जयंती सार्वजनिक अवकाश घोषित हुई है.
इसे भी पढ़ें : बिहार : सम्राट अशोक जयंती मना रही BJP का नीतीश के सहयोगी ने उड़ाया मजाक, बताई OBC को रिझाने की कोशिश
बिहार में नीतीश और बीजेपी ने एक दूसरे के उम्मीदवार को विधानपरिषद चुनाव में कैसे हराया
बिहार में युवाओं ने निकाली महाबेरोजगार रैली, नीतीश कुमार को याद दिलाया वादा
इसे भी देखें : 'कुछ भी छपता रहता है...' : राज्यसभा जाने में उनकी रुचि के अटकलों पर CM नीतीश कुमार बोले