किसके हाथ नेपाल की कमान? अब कुलमान घीसिंग का नाम आया सामने, Gen-Z में सुशीला कार्की पर विरोध

Nepal Gen Z Protest: आंदोलन का नेतृत्व कर रहे Gen Z की तरफ से पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम आगे किया गया था लेकिन फिर उनके नाम पर अंदरूनी विरोध होने लगा जिसकी बाद अब कुलमन घीसिंग के नाम को आगे किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nepal Gen Z Protest: अंतरिम पीएम के लिए अब कुलमन घीसिंग का नाम आगे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेपाल में जनरेशन-जेड के हिंसक विरोधों के बीच कुलमन घीसिंग अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़े हैं
  • Gen Z ने पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम प्रस्तावित किया था लेकिन अंदरूनी विरोध के कारण अस्वीकार
  • प्रेस रिलीज में कहा गया कि संविधान के अनुसार पूर्व चीफ जस्टिस और जज इस पद के लिए योग्य नहीं माने जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नेपाल में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल और जनरेशन-जेड के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. अब नेपाल में इंजीनियर कुलमन घीसिंग अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने की रेस में सबसे आगे आ गए हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे Gen Z की तरफ से पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम आगे किया गया था लेकिन फिर उनके नाम पर अंदरूनी विरोध होने लगा जिसकी बाद अब कुलमन घीसिंग के नाम को आगे किया गया है.

इसको लेकर Gen Z गुट के नाम से एक प्रेस रिलीज सामने आया है जिसमें लिखा है कि “संविधान के अनुसार पूर्व चीफ जस्टिस और जज इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य नहीं होते. साथ ही, 70 वर्ष की आयु पार कर चुके होने के कारण वे Gen Z का प्रतिनिधित्व भी नहीं कर सकतीं. इसी कारण उनका नाम अस्वीकृत किया गया है.”

प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि बालेन्द्र शाह ने रुचि नहीं दिखाई और हर्क साम्पाङ सभी का नेतृत्व नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने कुलमान घीसिंग को आगे बढ़ाया है.

इसमें लिखा गया है, “बालेन्द्र शाह ने रुचि नहीं दिखाई, हर्क साम्पाङ के सभी का नेतृत्व करने की संभावना कम है और सुशीला कार्की अयोग्य होने के साथ 70 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हैं. इसलिए नेपाल को लोडशेडिंग से मुक्त कराने वाले, देशभक्त और सभी के प्रिय इंजीनियर कुलमान घिसिंग को अंतरिम सरकार के नेतृत्व में भेजने का निर्णय लिया गया है.”

Featured Video Of The Day
UP News: Gorakhpur Mahotsav में CM Yogi का माफिया पर तीखा हमला | Top News | Latest News
Topics mentioned in this article