कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस की हरियाणा इकाई के सबसे अच्छे अध्यक्ष होते : रणदीप सुरजेवाला

बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा इकाई का पुनर्गठन किया था और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदयभान को कुमारी सैलजा की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला.
चंडीगढ़:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वह कांग्रेस की हरियाणा इकाई के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष होते. बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा इकाई का पुनर्गठन किया था और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदयभान को कुमारी सैलजा की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी. आदमपुर से विधायक बिश्नोई प्रदेश इकाई में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दिए जाने से नाराज दिखे. 

उन्होंने बुधवार शाम अपने समर्थकों से कहा था कि उनकी तरह वह भी ‘‘बहुत नाराज'' हैं लेकिन उन्हें सब्र रखना चाहिए. सुरजेवाला ने राज्य में बिजली के संकट पर यहां संवाददाता सम्मेलन बुलाया था जिसमें उनसे पार्टी संगठन के घटनाक्रम के बारे में पूछा गया.

हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के बागी तेवर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी के अध्यक्ष बनने से तेवर तीखे

उन्होंने कहा, ‘कुलदीप बिश्नोई सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष होते, लेकिन यह पार्टी का फैसला है कि कौन प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनेगा.'

सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कुमारी सैलजा अच्छा काम कर रही थीं, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती हैं और उन्होंने (सैलजा) इस्तीफे की पेशकश की तथा बाद में इस्तीफा दे दिया. 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने नए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को बधाई देने के साथ ही यह भी कहा, ‘मेरा मानना है कि कुलदीप बिश्नोई बहुत काबिल, प्रतिभाशाली और सभ्य व्यक्ति तथा नेता हैं। कांग्रेस को बिश्नोई जैसे नेताओं की जरूरत है.'

Advertisement

हरियाणा में मंत्री रह चुके सुरजेवाला ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस नेतृत्व उनसे बात करेगा और कुलदीप बिश्नोई को संगठन में उचित जिम्मेदारी दी जाएगी. मुझे उम्मीद है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman EXCLUSIVE: Viksit Bharat के चलते 2047 में Economy कहां पर होगी? FM से जानिए