Korba Election Results 2023: जानें, कोरबा (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

कोरबा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 225162 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 70119 ने कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या) को वोट देकर जिताया था, जबकि 58313 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी विकास महतो 11806 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है कोरबा जिला, जहां बसा है कोरबा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 225162 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या) को 70119 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार विकास महतो को 58313 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 11806 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या) ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 72386 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जोगेश लांबा को 57937 वोट मिल पाए थे, और वह 14449 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह भैय्या को कुल 48277 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी बनवारी लाल अग्रवाल (बनवारी भैया) दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 47690 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 587 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article