अब गुजराती में भी कर सकेंगे KOO, CM भूपेंद्र पटेल ने गुजराती भाषा में किया लॉन्च

गुजराती भाषा में लॉन्च करने की जानकारी देते हुए ऐप के सह संस्थापक ने लिखा, "हम प्रसन्न हैं कि गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कू ऐप पर गुजराती भाषा का शुभारंभ किया."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इसी महीने पंजाबी भाषा में भी ऐप को लॉन्च किया गया था, जिसकी लॉन्चिंग सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की थी.
नई दिल्ली:

Koo App Gujarati Language Version: माइक्रोब्लॉगिंग कू (Koo) ऐप को बुधवार 22 दिसंबर को गुजराती भाषा में भी लॉन्च किया गया है. स्वदेशी ऐप Koo के गुजराती संस्करण को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लॉन्च किया. इसके साथ ही अब इच्छुक लोग गुजराती भाषा में भी इस ऐप पर पोस्ट शेयर कर सकेंगे. इसी महीने कंपनी द्वारा पंजाबी भाषा में भी ऐप को लॉन्च किया गया था, जिसकी लॉन्चिंग सीएम चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई थी.

गुजराती भाषा में लॉन्च करने की जानकारी देते हुए ऐप के सह संस्थापक ने लिखा, "हम प्रसन्न हैं कि गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कू ऐप पर गुजराती भाषा का शुभारंभ किया."

अब पंजाबी में भी कर सकेंगे KOO, CM चरणजीत सिंह ने पंजाबी भाषा में किया लॉन्च

बता दें कि कू ऐप की स्थापना मार्च 2020 में की गई थी और ये काफी तेजी से लोगों के बीच पकड़ बना रहा है. इस ऐप पर लोग स्वदेशी भाषा में पोस्ट करते हैं. लॉन्च के केवल 20 महीनों की अवधि में कू ने 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड प्राप्त किए हैं. जिसमें ज्यादात्तर यूजर्स सक्रिय रूप से हिंदी भाषा में पोस्ट लिखते और शेयर करते हैं. वहीं अब पंजाबी और गुजराती भाषा भी इस ऐप के साथ जुड़ गई है.  

मशहूर सिंगर पलाश सेन के Koo पर हुए एक लाख फॉलोअर्स, बोले- ऐसा तब ही होता है जब...

जानें कू के बारे में
कू की शुरुआत भारतीय भाषाओं में एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी. इस पर भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी मातृभाषा में खुद को व्यक्त कर सकते हैं. दरअसल, भारत का केवल 10% हिस्सा अंग्रेजी बोलता है, वहां एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अत्यधिक आवश्यकता है, जो भारतीय यूज़र्स को व्यापक भाषा अनुभव प्रदान कर सके और उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने में मदद कर सके. कू उन भारतीयों की आवाज़ को एक मंच प्रदान करता है जो भारतीय भाषाओं में बातचीत करना पसंद करते हैं.

क्या है माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप Koo, जाने कैसे किया जाता है इस्तेमाल?

Featured Video Of The Day
Raipur Robbers Gang: यहां नौकरी पर रखे जाते हैं चोर, सैलरी महीने की 25000, देशभर में देते 'सेवा'
Topics mentioned in this article