कोलकाता में चमड़े के कारखाने में लगी भयानक आग, दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे

फायरटेंडर्स इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कोलकाता में एक चमड़े के कारखाने में लगी आग

कोलकाता:

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही आग (Kolkata fire) लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया. अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया है. अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है या नहीं. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. फायरटेंडर्स इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई.
 

Topics mentioned in this article