जंजीर से बंधे बंदर का वीडियो देख कोलकाता नाइट क्लब पर भड़के लोग, रेस्‍तरां ने दी सफाई

पेटा इंडिया ने भी इसे "भयावह क्रूरता" करार दिया और कहा कि उसकी टीम मामले पर काम कर रही है. मामले के तूल पकड़ने के बाद रेस्तरां ने बयान जारी कर जानवरों के खिलाफ क्रूरता के इस कृत्य में किसी भी भूमिका से इनकार किया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नाइटक्लब पर 'पशु क्रूरता' का आरोप लगाने वालों में लोकप्रिय अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी भी
नई दिल्‍ली:

कोलकाता के एक नाइटक्लब के परिसर में जंजीर से बंधे एक बंदर को पीटने का वीडियो वायरल हो रहे हैं. नाइटक्‍लब को इसके लिए पशु प्रेमियों और कार्यकर्ताओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, नाइटक्‍लब का कहना है कि बंदर को जंजीर में बांधने की घटना से उसका सीधा कोई लेनादेना नहीं है. कुछ मदारियों ने रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्हें अंदर शो आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी.

वीडियो वायरल होने के बाद नाइटक्लब पर 'पशु क्रूरता' का आरोप लगाने वालों में लोकप्रिय अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी भी हैं. स्वास्तिका मुखर्जी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दो छोटे वीडियो साझा किये. इनमें लोग एक जंजीर से बंधे बंदर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, "मुझे कम से कम कहने में शर्म आ रही है! आपने निश्चित रूप से किया है... सभी गलत कारणों से...

स्वास्तिका मुखर्जी ने इसे क्रूरता का कृत्य करार देते हुए, उस समय रेस्‍तरां में मौजूद लोगों पर भी तंज कसते हुए कहा, "और उन लोगों का क्या कसूर है, जो वहां पार्टी करने गए हैं और इस क्रूर कृत्य में शामिल हैं? किसी ने इसे वहीं नहीं रोका?"

अभिनेत्री ने कहा, "और टॉयरूम कोलकाता ने लोगों को उन्हें टैग करने से रोक दिया है. उन्हें लगता है कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल को डिसेबल करके इस अत्याचार से बच सकते हैं?"

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से साझा किया गया, जिसमें कई यूजर्स कोलकाता पुलिस को भी टैग कर रहे थे और शहर के पॉश कैमक स्ट्रीट क्षेत्र में स्थित टॉयरूम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

पेटा इंडिया ने भी इसे "भयावह क्रूरता" करार दिया और कहा कि उसकी टीम मामले पर काम कर रही है. मामले के तूल पकड़ने के बाद रेस्तरां ने बयान जारी कर जानवरों के खिलाफ क्रूरता के इस कृत्य में किसी भी भूमिका से इनकार किया. 

रेस्‍तरां ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा, "यह उन सभी के लिए एक संदेश है, जो बंदर के वीडियो से नाराज/आहत/परेशान हैं. हम सूचित करना चाहते हैं कि टॉयरूम की बंदरों या मदारियों को रेस्‍तरां परिसर में बुलाने में कोई भूमिका नहीं थी."

Advertisement

रेस्तरां ने कहा, "बंदरों की देखभाल करने वाले मदारी क्लब में हमारे पास आए और हमने बहुत विनम्रता से उन्हें अंदर किसी भी तरह की गतिविधि करने से मना कर दिया. इसके बाद मदारी रेस्तरां के मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर चले गए और वहां तमाश दिखाना शुरू कर दिया." 

Advertisement

टॉयरूम ने जोर देकर कहा कि जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था और वे भूतल पर मदारी के साथ थे.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Flood | Maharashtra Rain Alert | Yamuna Water Lavel | Subhanshu Shukla