कोलकाता नगर निगम चुनाव परिणाम 2021: 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, मतगणना जारी

बमबारी और हिंसा के बीच 19 दिसंबर को मतदान कराए गए थे. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार कुल 63.63 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. कोलकाता के सियालदह और खन्ना इलाकों में मतदान के दिन वोटिंग बूथ पर बम फेंकने के मामले सामने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड सीटों पर हुए चुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के 144 वार्ड सीटों पर हुए चुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से कोलकाता में कुल 11 मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई. अधिकारियों के मुताबिक 13 से 16 राउंड की गिनती होनी है. 144 वार्ड सीटों पर कुल 950 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बमबारी और हिंसा के बीच 19 दिसंबर को महानगर में मतदान कराए गए थे. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार कुल 63.63 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. कोलकाता के सियालदह और खन्ना इलाकों में मतदान के दिन वोटिंग बूथ पर बम फेंकने के मामले सामने आए थे.

राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस नगर निगम बोर्ड में जीत की हैट्रिक लगाने के प्रति आश्वस्त है. उधर मुख्य विपक्षी बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर निकाय चुनावों को रद्द करने का आग्रह किया है.

कोलकाता : केएमसी चुनाव के दौरान फेंके गए बम, तीन जख्मियों में से एक ने गंवाया अपना पैर

बता दें कि सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंकने की घटना में तीन मतदाता घायल हो गए थे और उनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया जबकि दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चुनाव के लिए आयोग ने 23000 जवानों को नियुक्त किया था.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News