Kolkata gang rape case: गार्ड को तो धर लिया, लेकिन लॉ कॉलेज के प्रशासन पर अब तक क्या हुआ एक्शन, जानें

पीड़ित छात्रा ने शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड का जिक्र किया था. छात्रा ने कसबा थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाए कि गार्ड घटनास्थल पर मौजूद था लेकिन उसने कोई मदद नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोलकाता यूनिवर्सिटी की टीम कॉलेज में जांच के लिए आई थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉ छात्रा के बलात्कार मामले में पुलिस ने हाल ही में 55 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया था.
  • इस मामले में कुल चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी की जांच टीम कॉलेज पहुंची थी.
  • कॉलेज प्रशासन 29 जून से बंद संस्थान को फिर से खोलने की इच्छा व्यक्त कर चुका है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कोलकाता:

25 जून को दक्षिण कोलकाता के कसबा में एक लॉ छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड (55 वर्षीय पिनाकी बनर्जी) को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया है. घटना के समय वो कॉलेज में ड्यूटी पर मौजूद था. इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक गैंगरेप केस में कुल चार लोगों को पकड़ा जा चुका है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर कॉलेज के प्रशासन पर क्या एक्शन हुआ है?

जानकारी के अनुसार कोलकाता यूनिवर्सिटी की टीम यहां जांच के लिए आई थी.  दरअसल ये कॉलेज यूनिवर्सिटी के अंदर आता है. लेकिन जांच कमेटी ने अभी तक कॉलेज के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. साथ ही पुलिस ने भी संबंधित कॉलेज के खिलाफ अभी तक कुछ नहीं किया है.

कॉलेज प्रशासन संस्थान को फिर से खोलने का इच्छुक

वहीं कॉलेज के अधिकारियों ने अलीपुर अदालत को शुक्रवार को बताया कि वे संस्थान को दोबारा खोलने के इच्छुक हैं. कॉलेज 29 जून से बंद है. कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि अधिकारियों को पुलिस से एक ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि उन्हें अकादमिक उद्देश्यों के लिए कॉलेज को फिर से खोलने पर कोई आपत्ति नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कॉलेज को बताया कि केवल संघ कक्ष (यूनियन रूम)और गार्ड कक्ष को बंद रखा जाएगा और कर्मचारियों की हाजिरी से संबंधित रजिस्टर जैसे दस्तावेजों को अपने कब्जे में रखना होगा. वकील ने कहा कि कॉलेज ने अदालत को बताया कि 200 से अधिक छात्रों को जल्द ही सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होना है और उन्हें इसके लिए प्रपत्र भरने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन का भी भुगतान किया जाना है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने परिसर के अंदर उचित सतर्कता बरतने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया.

Advertisement

गार्ड ने नहीं की थी मदद

पीड़ित छात्रा ने शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड का जिक्र किया था. छात्रा ने कसबा थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाए कि गार्ड घटनास्थल पर मौजूद था लेकिन उसने कोई मदद नहीं की. शिकायत में छात्रा ने कहा, "मुख्य आरोपी ने अन्य दो आरोपियों के साथ गार्ड रूम में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को बाहर जाने के लिए कहा था, ताकि उसके साथ छेड़छाड़ की जा सके. गार्ड ने वैसा ही किया. मैंने गार्ड से मदद की भीख मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया." इस मामले गार्ड के अलावा मोनोजित मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा टीएमसी की छात्र इकाई का सदस्य बताया जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Floods: MP में उफान पर नदियां, बह गया सिलेंडरों से भरा ट्रक | Heavy Rain | Red Alert