बंगाली फिल्म उद्योग में काम करने वाली कोलकाता हेयर स्टाइलिस्ट ने की आत्महत्या की कोशिश

Bengali film industry: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.इसमें काम करने वाली हेयर स्टाइलिस्ट ने एसोसिएशन के कारण आत्महत्या की कोशिश की है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बंगाली फिल्म उद्योग में काम करने वाली एक हेयर स्टाइलिस्ट ने कथित तौर पर बंगाली सिनेमा में काम करने वाले हेयर स्टाइलिस्टों के एक संघ के निर्देश पर काम देने से इनकार करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया है.कथित तौर पर महिला ने खुद को आग लगा ली. उसकी बेटी के समय पर हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई. वह गंभीर रूप से झुलस गई है और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.इस संबंध में हेयरड्रेसर एसोसिएशन के 11 सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

बंगाली मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हेयर स्टाइलिस्ट ने मांग की थी कि एसोसिएशन के सदस्यों को चयनित के बजाय निर्वाचित किया जाए. इसके बाद एसोसिएशन ने उन्हें मई में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित नोट में हेयर स्टाइलिस्ट ने आरोप लगाया कि तीन महीने के निलंबन के बाद भी उसे ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने लिखा, ''मैं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां नहीं निभा पा रही हूं.'' नोट में उन्होंने एसोसिएशन के 11 सदस्यों के नाम भी बताए.

आरोप है कि हेयर स्टाइलिस्ट को खुद काम ढूंढने की इजाजत नहीं थी और संभावित ग्राहकों से कहा गया था कि वे उसे काम पर न रखें. पता चला है कि उसका पति अस्वस्थ है और वह परिवार की ज़िम्मेदारियां उठाती है.

फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी और अभिनेता परमब्रत चटर्जी और सुदीप्त चक्रवर्ती उन फिल्मी हस्तियों में शामिल थे, जो हेयर स्टाइलिस्ट की स्थिति को जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?