कोलकाता गैंगरेप : मनोजीत की ऐसी थी बुरी नजर, कैंपस में हुई एंट्री और क्लास में लड़कियों का आना हो गया कम

मनोजीत की घिनौनी हरकतों का काला चिट्ठा उसके ही बैचमेट ने खोलकर कर दिया है. लड़कियों को लेकर उसके दिमाग में कितनी गंदगी थी इसका खुलासा तितास मन्ना ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मनोजीत की करतूतों का काला चिट्ठा खुल गया.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के कॉलेज में लौटने से माहौल भयावह हो गया था.
  • लड़कियों ने मनोजीत की मौजूदगी के कारण क्लास में जाने से डरना शुरू कर दिया था.
  • मनोजीत लगातार लड़कियों की तस्वीरें खींचकर कॉलेज ग्रुप में साझा करता था.
  • मनोजीत लड़कियों संग बदतमीजी करता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कोलकाता:

कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (Kolakata Gangrape Manojit Mishra) के डर्टी माइंडगेम को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि जो मनोजीत कभी कॉलेज का छात्र हुआ करता था, वह  जब एड-हॉक स्टाफ बनकर कॉलेज लौटा तो लड़कियां बुरी तरह डर और सहम गई थीं. उसकी मौजूदगी और बुरी नजरें उनको परेशान कर देती थीं. कॉलेज में उसकी तूती बोलती थी. कैंपस में उसके कदम पड़ते ही माहौल इतना दहशत भरा हो गया कि लड़कियां क्लास में जाने से डरने लगीं. क्लास में नहीं आने की वजह से उनकी हाजिरी तक घट गई थी. मनोजीत के एक बैचमेट ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. 

ये भी पढ़ें-फंसाने के लिए खुद ही... कोलकाता गैंगरेप के शातिर आरोपी मनोजीत की क्राइम कुंडली जान आप भी रह जाएंगे हैरान

मनोजीत से डरती थीं लड़कियां

मनोजीत के बैचमेट रहे तितास मन्ना ने कहा कि वह हर किसी के साथ बदतमीजी करता था, चाहे वह स्टूडेंट हो,टीचर हो या प्रिंसिपल हो. ऐसे में लड़कियों का उससे डरना तो लाजमी है. कई लड़कियों ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि मनोजीत के कैंपस में वापस आने के बाद कॉलेज का माहौल बहुत खराब हो गया था. उसकी नजरें इतनी गंदी थीं कि लड़कियां उसे देखकर खौफ से बेचैन हो उठती थीं. मनोजीत के साथ खड़े होने में भी उनको असुरक्षित महसूस होता था.

Advertisement

 लड़कियों की फोटो कॉलेज ग्रुप में भेजता था

एक कॉलेज स्टूडेंट के मुताबिक, मोनोजीत अक्सर लड़कियों की फोटो क्लिक कर उनको कॉलेज ग्रुप में पोस्ट कर देता था.  वह इतना दिलफेक था कि हर दूसरी लड़की को प्रपोज करता फिरता था. उसके कैंपस में आते ही माहौल इतना खराब हो गया था कि उनका क्लास अटेंड करने का मन ही नहीं होता था.उसके खौफ से उन्होंने कॉलेज जाना ही बंद कर दिया था.

Advertisement

लड़कों को भी डराता-धमकाता था

लड़कियां ही नहीं लड़के भी उससे डरते थे. वह कॉलेजे में दादागिरी जो करता था. मनोजीत लड़कों को धमकाता और परेशान करता था. 2012 में उसने कॉलेज में दाखिला लेते के अलगे साल ही आपराधिक गतिविधियों के चलते उसे निकाल दिया गया था. उसके ऊपर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ था. लेकिन 2017 में वह फिर वापस आ गया. इस साल भी वह कई बार कॉलेज से निकाला गया था.

Advertisement

 मनोजीत के कॉलेज स्टाफ के रूप में वापसी से छात्र नाखुश थे. उन्होंने इसका विरोध भी किया. अधिकारियों को बताया कि उसका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड कितना खराब है. लड़कियों के लिए उसका कॉलेज में लौटना ठीक नहीं है. लेकिन किसी ने भी इन बातों पर ध्यान ही नहीं दिया.