आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को सबूतों से छेड़छाड़ मामले में जमानत मिली. इसके अलावा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले में साक्ष्यों से छेड़छाड़ मामले में पूर्व टाला थाना प्रभारी को भी जमानत मिल गई है.
आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों के सिलसिले में दोनों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों को जमानत मिली है. हालांकि, संदीप घोष को तुरंत रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उन्हें मामले में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के 90 दिन बाद भी साक्ष्य नष्ट करने के मामले में कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं होने के कारण जमानत दे दी गई है.
न्याय की आस में पैरेंट्स
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में अगस्त में बलात्कार और हत्या की शिकार महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के माता-पिता ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक फेसबुक अकाउंट बनाया है.
इस फेसबुक अकाउंट का शीर्षक 'ट्रूथ एंड जस्टिस: वॉइस फॉर आरजी कर विक्टिम' रखा गया है. पीड़िता के माता-पिता ने फेसबुक पेज पर एक लिखित और एक वीडियो मैसेज अपलोड किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.
लिखित संदेश में कहा गया है, "हमारी बेटी के लिए न्याय. हम मजबूती के डटे हुए हैं, लेकिन हम अकेले इसे हासिल नहीं कर सकते. आपकी आवाज, आपके समर्थन और आपके प्यार से फर्क पड़ेगा. हम अन्याय को उजागर करने और जो सही है उसकी मांग के लिए एकजुट हों. साथ मिलने हम उम्मीद और उत्तरदायित्व की अपेक्षा कर सकते हैं. कृपया हमारे साथ जुड़े रहिए. शेयर करें, अपनी बात रखें और समर्थन दें."