डॉक्टर रेप-मर्डर : CBI ने तैयार की इंटर्न, ट्रेनी डॉक्टर समेत 30-35 लोगों की लिस्ट, करेगी पूछताछ

कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर की मौत के मामले में सीबीआई ने 30 से 35 इंटर्न, ट्रेनी डॉक्टर्स और अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की है, जिनसे सीबीआई पूछताछ करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और मर्डर (Kolkata Rape Murder) मामले में सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. सीबीआई ने अस्‍पताल के डॉक्‍टरों के बाद अब अब सुरक्षा गार्डों के बयान दर्ज कर रही है. ये वो गार्ड हैं जो वारदात वाली रात को अस्‍पताल में तैनात थे. हेल्‍थ विभाग की कार से गार्डों को कोलकाता के सीबीआई दफ्तर लाया गया. साथ ही सीबीआई ने अस्‍पताल के करीब 30 से 35 इंटर्न, ट्रेनी डॉक्टर्स और अन्य लोगों की एक लिस्‍ट तैयार की है, जिनसे सीबीआई पूछताछ करेगी. 

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने करीब 10 लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. अन्‍य लोगों को जल्द समन भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा जाएगा. सीबीआई ने वारदात की जगह पर आरोपी के साथ सीन को रीक्रिएट भी किया है, मसलन आरोपी के कोलकाता पुलिस और सीबीआई को दिए बयानों की तस्दीक की. 

वारदात में कुछ और लोग भी हो सकते हैं शामिल!

सूत्रों के मुताबिक, मृतका के परिवार वालों ने इस वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक जताया है. सीबीआई को दिए गए अपने बयानों में उन्‍होंने कुछ डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स के नाम बताए हैं, जिनके बयान भी सीबीआई दर्ज करेगी. 

Advertisement

सीबीआई की टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं अस्पताल में किसी तरह की कोई गैरकानूनी गतिविधियां तो नही चल रही थीं, जिसका कनेक्शन इस वारदात से हो. 

Advertisement

पूछताछ के लिए डॉ. संदीप घोष को ले गई सीबीआई 

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "हमने कम से कम 30 संदिग्धों की पहचान की है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है." इसके साथ ही एजेंसी पूछताछ के लिए अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को भी अपने साथ ले गई. 

Advertisement

डॉ. घोष ने शव मिलने के दो दिन बाद इस्तीफा दे दिया था. उन्‍होंने हमला होने की आशंका व्यक्त की थी, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता हाई कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. इस पर कोर्ट ने उन्हें एकल पीठ के पास जाने का निर्देश दिया.

Advertisement

बता दें कि ट्रेनी डॉक्‍टर का शव 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था. पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया था. 
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines | JNU Students Union Polls | Pakistan On PM Modi | Mumbai Protest | Bihar News