कभी सत्ता के शिखर पर, फिर लगा ऐसा दाग कि छवि हुई धूमिल… जानिए कौन थे कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का पुणे में लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पुणे और कांग्रेस ने अपने एक ऐसे नेता को खो दिया, जिनका प्रभाव दशकों तक शहर की राजनीति और विकास पर साफ तौर पर दिखाई देता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का पुणे में लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन हो गया. कलमाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय वायु सेना में पायलट के रूप में की थी और बाद में राजनीति में कदम रखा. वे पुणे से सांसद रहे और नरसिंह राव सरकार में रेल राज्य मंत्री के पद पर कार्य किया.

खेल प्रशासन में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा. वे भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी रहे. हालांकि, 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था. बाद में वे सभी आरोपों से बरी हो गए.

सुरेश कलमाड़ी के बारे में विस्तार से जानें- 

FAQ_EMBED

Featured Video Of The Day
Anil Agarwal Son Death: अनिल अग्रवाल के बेटे Agnivesh की इस वजह से हुई Death | Vedanta Group News