Lok Sabha Election 2024 : जानें कौन हैं देश के वो 3 राज्य जहां सभी 7 चरणों में होंगे चुनाव

 इस बार 7 चरणों में मतदान कराये जाएंगे. वहीं नतीजे (Lok Sabha Election Result) 4 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने साथ ही चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग  ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.  इस बार 7 चरणों में मतदान कराये जाएंगे. वहीं नतीजे (Lok Sabha Election Result) 4 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने साथ ही चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने का ऐलान किया है. यूं तो कई ऐसे राज्य हैं, जहां 1 या 2 चरण में चुनाव संपन्न हो जाएंगे, मगर देश में 3 ऐसे राज्य भी हैं, जहां सभी 7 चरणों में चुनाव होने हैं. इन राज्यों के नाम बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल है.

543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट और एक जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

पहला चरण 19 अप्रैल (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  1. बिहार में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर वोटिंग होगी
  2. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होंगे. पहले चरण में  रामपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर प्रमुख सीट हैं. जिनपर मतदान होने हैं. इस चरण के तहत कुल 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
  3. पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर वोटिंग होगी.

दूसरा चरण 26 अप्रैल (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  1. बिहार में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर वोटिंग होगी.

  2. दूसरे चरण में भी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होंगे. ये वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. इस दौरान गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ जैसी प्रमुख सीटों पर मतदान होंगे.
  3. पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट पर वोटिंग होनी है.

तीसरा चरण- 7 मई (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  • बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है.
  • यूपी की 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग की जाएगी. इस चरण के दौरान फिरोजाबाद, बरेली, आगरा प्रमुख सीटे हैं. जिनपर मतदान होने हैं.
  • पश्चिम बंगाल के मालदा नॉर्थ, मालदा साउथ, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर पर वोटिंग होगी.

चौथा चरण- 13 मई (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  • बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.
  • चौथे चरण के तहत यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. ये मतदान 13 मई को होंगे. इस दौरान कानपुर, हरदोई प्रमुख सीटें हैं. जिनपर वोट डलने हैं.
  • पश्चिम बंगाल बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.

पांचवां चरण- 20 मई (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  • बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.
  • लखनऊ, रायबरेली, अमेठी जैसी VVIP सीट्स पर पाचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान कराए जाएंगे. इस चरण में कुल 14 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • बोनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.

छठा चरण- 25 मई (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  • वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.
  • यूपी की आज़मगढ़, इलाहाबाद सहित 14 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
  •  तमलुक, काथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.

सातवां चरण- 1 जून (बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल)

  • नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद
  • अंतिम चरण में यूपी की कुल 13 सीटों पर मतदान होंगे.  वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय सीट है. इस सीट से पीएम मोदी चुनाव लड़ने वाले हैं. इस सीट पर इलेक्शन सातवें चरण यानी 1 जून को होगा. वाराणसी के अलावा इस दिन गोरखपुर पर भी  मतदान होगा.
  • दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकता दक्षिण, कोलकता उतर लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?