किशनगंज : कैपिटल एक्सप्रेस में लगी आग पर समय रहते पाया गया काबू, टला बड़ा हादसा

इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं इस हादसे की वजह से अप रूट पर ट्रेन परिचालन में आंशिक असर पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कैपिटल एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

कैपिटल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13248) में ब्रेक बर्निंग की वजह से आग लगने की खबर आ रही है. हालांकि, आग लगने की सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही उसपर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिल रही जानकारी बिहार के किशनगंज से चलने के थोड़ी देर बाद ही कैपिटल एक्सप्रेस में आग लग गई थी. आग ट्रेन की कोच संख्या एस 3 में लगी. कोच के पहिए के पास से उठ रहे धूएं को देखकर यात्री घबरा गए. इसके बाद तुरंत ही रेलवे के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई. 

ब्रेक बर्निंग से लगी थी आग

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. जानकारों का मानना है कि अत्यधिक घर्षण की वजह से आग लगी थी. हालांकि समय रहते धुएं को देखे जाने के कारण बड़ी अनहोनी घटना टल गई. एक रेल अधिकारी ने आग लगने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया की ब्रेक बर्निंग की घटना हुई थी और  यह एक सामान्य घटना है. इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं इस हादसे की वजह से अप रूट पर ट्रेन परिचालन में आंशिक असर पड़ा है. 

एमपी में भी लगी थी ट्रेन में आग

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन (Memu Train) के 2 कोच में रविवार सुबह प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन (Pritam Nagar Railway Station) पर आग लग गई थी. हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतार लिए गए थे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया था. आग लगने की घटना सुबह 7 : 00 बजे के लगभग की थी. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची.

Advertisement

रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन के दो कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
Topics mentioned in this article