''...तो हम अपनी फसल जला देंगे'' : राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी

सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 10 से अधिक राउंड की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई सर्वसम्‍मत राय नहीं बन पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rakesh Tikait ने सख्‍त शब्‍दों में कहा है कि मांगों को माने जाने तक किसान हटने को तैयार नहीं हैं.
नई दिल्ली:

Kisan Aandolan: कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Kisan Aandolan)वक्‍त के साथ तेज होता जा रहा है. प्रदर्शनकारी किसानों की सरकार के साथ बातचीत अब तक समाधान तक नहीं पहुंच पाई है. सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 10 से अधिक राउंड की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई सर्वसम्‍मत राय नहीं बन पाई है. जहां किसान तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह से खत्‍म करने पर अड़े हैं जबकि सरकार का जोर कानून में सुधारों पर है. आंदोलनकारी किसान अपने इस आंदोलन के अंतर्गत आज रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) कर रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान को सख्‍त शब्‍दों में कहा है कि मांगों को माने जाने तक हम हटने को तैयार नहीं हैं.

Rail Roko Andolan: हरियाणा में किसानों को दिए गए चाय-पकौड़े, पुलिसवालों के लिए भी खाने का इंतजाम

Advertisement

हरियाणा के खरक पूनिया में राकेश टिकैत ने कहा, ''सरकार को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल की कटाई के लिए वापस लौट जाएंगे. यदि इसके लिए जोर दिया गया तो वे अपनी फसल को जला देंगे.'' किसान नेता टिकैत ने कहा, 'उन्‍हें (आशय सरकार से है) यह नहीं समझना चाहिए कि प्रदर्शन दो माह में खत्‍म हो जाएगा. हम फसल काटने के साथ विरोध भी करते रहेंगे.'

Advertisement

VIDEO: महिला ने तमिल में की राहुल गांधी से शिकायत, पुदुच्चेरी के CM ने कुछ और ही किया अनुवाद

Advertisement

गौरतलब है कि किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर आज देशभर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि आंदोलन को शांतिपूर्ण रखा जाएगा लेकिन इसके बावजूद पुलिस अपनी ओर से हरसंभव सावधानी बरत रही है.देश के कई राज्यों में पुलिस अलर्ट है. कई संवेदनशील जिलों में स्टेशनों के बाहर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है.

Advertisement

रेल रोको आंदोलन : कई जगह पटरियों पर बैठे किसान, रोकी गईं ट्रेनें

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी Kyiv में NDTV Reporter | NDTV Ground Report | Warzone