जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लगाने की तैयारी, प्रस्ताव पर 100 से ज्यादा सांसदों ने किया हस्ताक्षर: किरेन रिजिजू

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लोकसभा के मानसून सत्र में सरकार लेकर आ रही है. किरेन रिजिजू ने बताया कि इस प्रस्ताव पर अब तक 100 से ज्यादा सांसद अपने हस्ताक्षर कर दिये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस के 40 सांसदों ने इस प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर किए हैं.
नई दिल्‍ली:

संसद के मानसून सत्र में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है. जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लोकसभा के मानसून सत्र में सरकार लेकर आ रही है. किरेन रिजिजू ने बताया कि इस प्रस्ताव पर अब तक 100 से ज्यादा सांसद अपने हस्ताक्षर कर दिये हैं. बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा का इकलौता ऐसा मुद्दा है, जिस पर पक्ष और विपक्ष दोनों एकमत नजर आ रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 35 सांसदों ने इस प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार की तरफ से सभी पार्टियों को एक कोटा दिया गया था. कांग्रेस पार्टी के 40 सांसदों को इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने थे और सभी सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कथित तौर पर नोटों की अधजली गड्डियां मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनका तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट करने की सिफारिश की थी.

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash | प्लेन क्रैश की क्या थी वजह? ATC से दो बार क्यों टूटा विमान का संपर्क
Topics mentioned in this article