दिल्ली का भीड़भाड़ वाला सदर बाजार और खुजली गैंग का शिकार होते मासूम, ये 3 VIDEO देख हैरान हो जाएंगे

सदर बाजार थाना पुलिस ने खुजली गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र और मुन्ना दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी के रहने वाले हैं और वहां से वारदात करने दिल्ली आते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खुजली गैंग का कहर

दिल्ली के सदर बाजार में लोगों के सामान को लूटने का नया फार्मुला ईजाद किया गया है. चार दिन से सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं,  जिसमें बाजार में सरेआम एक शख्स के पीछे पीठ की तरफ कुछ डाला जाता है. फिर वह शख्स खुजली करता हुआ अपनी कमीज उतार देता है. जैसे ही वह सामान नीचे रखता है, दो लोग उसका सामान उठाकर भाग जाते हैं. देशभर से व्यापारी और आमजन सदर बाजार में थोक का दुकान पर खरीदारी करने आते हैं. पता चला है कि इस गैंग इन मासूमों को लूटकर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी वापस भाग जाते थे.

दूसरे वीडियो में एक शख्स बुरी तरह खुजली करता हुआ एक दुकान में घुसता है और अपने हाथ में पकड़ा बैग रखकर कमीज उतार कर खुजली करने में तल्लीन हो जाता है. इतने में दो लोग दुकान में आते हैं एक व्यक्ति दुकानदार महिला को बातों में लगा देता है, दूसरा आकर खुजली कर रहे शख्स का बैग उठा कर चलता बनता है.

Advertisement

तीसरे वीडियो में एक शख्स स्कूटी पर बैठा होता है उसके पास खड़ा व्यक्ति उसकी गर्दन पर कुछ डालता है.  इसके बाद स्कूटी लेकर खड़ा शख्स खुजली करने लगता है. दूसरा व्यक्ति आकर उसका बैग लेकर चंपत हो जाता है.

Advertisement

इन वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. सदर बाजार थाना पुलिस ने खुजली गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. राजेंद्र और मुन्ना दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी के रहने वाले हैं और वहां से वारदात करने दिल्ली आते थे.

Advertisement

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज मीणा का कहना है कि यह जिस पाउडर का इस्तेमाल करते थे उससे शरीर में खुजली पैदा हो जाती थी. इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है किंतु इस संगीन अपराध को देखते हुए हमने इन दोनों पर कानूनी कारवाई कर इनको गिरफ्तार किया है .
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article