खाप के 'चौधरी' लखनऊ गए तो जवाब में ट्रैक्टर पहुंचे गाजीपुर बार्डर

Farmers Protest Ghazipur Border:बीजेपी विधायक उमेश मलिक “चौधरियों” को मुख्यमंत्री के दरबार लेकर पहुंचे थे. इसके जवाब में किसान आंदोलन में रविवार को गठवाला और बत्तीसा खाप के 100 ट्रैक्टर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ghazipur Border : कई खाप चौधरी के प्रतिनिधि भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे
गाजियाबाद:

बीजेपी विधायक उमेश मलिक (BJP MLA Umesh Malik) रविवार को कुछ खाप चौधरियों को अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंचे. मीडिया के माध्यम से यह खबर मिली तो खापों में हलचल शुरू हो गई. बीजेपी विधायक उमेश मलिक “चौधरियों” (Khap Chaudhary) को मुख्यमंत्री के दरबार लेकर पहुंचे थे. जवाब में किसान आंदोलन (Farmers Protest) में रविवार को गठवाला और बत्तीसा खाप के 100 ट्रैक्टर पहुंचे.

खाप चौधरियों ने रविवार को गाजीपुर बार्डर (Ghazipur Border) पर आकर ताल ठोक दी. मंच से अपने संबोधन में बाबा श्याम सिंह मलिक बहाबड़ी ने गर्जना भरी. सरकार खापों में घुसने का प्रयास न करे. हमारा यह सामाजिक ताना-बाना अपने लोगों की समस्याओं  का निस्तारण करता है, लोगों को जोड़ता है, और पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ है.

उन्होंने मंच से ऐलान किया कि लखनऊ में जो हुआ, उसका जबाब हम गाजीपुर बार्डर से देने आए हैं. शाम को गठवाला और बत्तीसा खाप के 50 से अधिक ट्रैक्टर आंदोलन स्थल पर पहुंच गए. राकेश टिकैत के बाहर महापंचायत करने की वजह से भारतीय किसान यूनियन (युवा) के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने गाजीपुर बार्डर पर इन ट्रैक्टरों का स्वागत किया. बत्तीसा खाप के बाबा सूरजमल ने अपने प्रतिनिधि के रूप में कंवरपाल मालैंडी को गाजीपुर बार्डर भेजा है.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने वालों में बाबा रविंद्र मलिक लाख, बाबा आजाद मलिक पुरामहादेव, थांबेदार वीरसेन मलिक लिसाड़ और निर्वाल खाप से सतपाल पहलवान रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चल मंच पर मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में कहा कि खाप पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ हैं.

बाबा श्याम सिंह ने मंच से सरकार को चेताया कि हम घर में राजनीति करने से बाज आए. मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे धर्मवीर सिंह निर्वाल ने सोशल मीडिया पर एक सवाल के जबाब में खुद कहा है कि निर्वाल खाप के बाबा चौधरी भलेराम निर्वाल जी हैं.  

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron
Topics mentioned in this article