पंजाब में 16 धमाके करने वाले 'ग्रेनेड गैंगस्टर' हैप्पी के अब बुरे दिन, अमेरिका से लाया जा रहा भारत

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है. बीते 17 अप्रैल को अमेरिका में ICE की कस्टडी में हैप्पी पासिया को लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को बहुत जल्‍द भारत लाया जा सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल एजेंसिया बहुत जल्द हैप्पी पासिया को भारत लेकर आ रही है. आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से बहुत भारत लाया जा रहा है. NIA ने 5 लाख रुपये का इनाम भी हैप्पी पासिया पर रखा है. पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है. बीते 17 अप्रैल को अमेरिका में ICE की कस्टडी में हैप्पी पासिया को लिया गया था.  

पंजाब पुलिस भी सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर अमेरिका की एजेंसियों से लगातार हैप्पी पासिया को लेकर जानकारी शेयर कर रही थी. हाल में पंजाब में 16 से ज्यादा आतंकी वारदातों को हैप्पी पसिया ने अंजाम दिलवाया है. हैप्पी पासिया ने साल 2024 और 2025 में पंजाब पुलिस को लगातार निशाना बनाया और पंजाब के कई पुलिस स्टेशनों पर हैंड गेन्रेड से हमले करवाए थे और बकायदा हमले की जिम्मेदारी की पोस्ट भी जारी की थी.

हैप्पी पासिया पर दर्ज हैं 33 आपराधिक मामले

  • 10 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ में NRI की कोठी पर ग्रेनेड से हमला
  • 24 नवंबर, 2024 को अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया जो फटा नहीं
  • 27 नवंबर, 2024 को गुरबख्श नगर में बंद पड़ी पुलिस चौकी को ग्रेनेड उड़ाया
  • 2 दिसंबर, 2024 को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में  ग्रेनेड अटैक
  • 4 दिसंबर, 2024 को मजीठा थाने में ग्रेनेड अटैक
  • 13 दिसंबर, 2024 को अलीवाल बटाला थाने में हैंड ग्रेनेड से अटैक
  • 17 दिसंबर, 2024 को इस्लामाबाद थाने पर हैंड ग्रेनेड से विस्फोट
  • 19 जनवरी, 2025 को अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास पुलिस अफसर की गाड़ी को बम से उड़ाया
  • 6 जनवरी, 2025 को अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर ग्रेनेड फेंका
  • 3 फरवरी, 2025 को अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी हैंड ग्रेनेड फेंका
  • 14 फरवरी, 2025 को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका
  • 15 मार्च, 2025 को अमृतसर के ठाकुर द्धारा मंदिर पर हमला

'ग्रेनेड गैंगस्टर

पंजाब में 16 धमाके करने वाले हैप्‍पी पासिया को 'ग्रेनेड गैंगस्टर' भी कहा जाता है. 19 जनवरी, 2025 को अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी के पास पुलिस अफसर की गाड़ी को ग्रेनेउ से उड़ा दिया था. अब ग्रेनेड गैंगस्टर' अमेरिका में धरा गया और जल्‍द ही भारत में लाकर इससे सभी अपराधों का हिसाब लिया जाएगा.

Advertisement

अमेरिका में बर्नर फोन का प्रयोग कर रहा था...

पासिया की डिजिटल गतिविधियों, विदेशी संपर्कों और नेटवर्क की जानकारी पंजाब पुलिस लगातार केंद्रीय एजेंसियों को दे रही थी. इधर केंद्रीय एजेंसियां भी उसे लेकर पंजाब पुलिस के साथ अलर्ट मोड कर थीं. उससे जुड़ी हर जानकारी अमेरिकी एजेंसियों को दी जा रही थी. यही वजह थी कि 17 अप्रैल को अमेरिका के सैक्रामेंटो से बड़ी खबर आई ,FBI ने बताया कि हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है वो अवैध तरीके अमेरिका में घुसा था. पुलिस से बचने के लिए वो अमेरिका में बर्नर फोन का प्रयोग कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी होते ही पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिश तेज कर दी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे' राज ठाकरे को निशिकांत दुबे का चैलेंज
Topics mentioned in this article