खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमृतपाल के भाई से ड्रग्स भी बरामद
जालंधर:

पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस ने श्री खड़ूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल के भाई के पास से आइस (ड्रग्स) भी बरामद हुई. सूत्रों से पता चला है कि हरप्रीत सिंह से पुलिस ने करीब 5 ग्राम आइस बरामद की है. हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने भी की है. हालांकि उन्होंने कहा- जल्द हम मीडिया के साथ ज्यादा जानकारी साझा करेंगे.

पुलिस अमृतपाल के भाई की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा- हमने हरप्रीत को गिरफ्तार किया है. जल्द हम इस बारे में आपसे और ज्यादा जानकारी साझा करेंगे. उन्होंने बताया कि हमें हरप्रीत से आइस बरामद हुई है. फिलहाल नशा कितना पकड़ा गया है, इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देहात पुलिस ने हरप्रीत सिंह को जालंधर के फिल्लौर से गिरफ्तार किया।.  सूत्रों के मुताबिक, फिल्लौर के डीएसपी ने गुरुवार (11 जुलाई) रात हरप्रीत को गिरफ्तार किया.

अमृतपाल ने पांच जुलाई को सांसद पद की ली शपथ

हरप्रीत नशे की हालत में था या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. अमृतपाल सिंह ने जेल में रहते हुए श्री खड़ूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के कुलदीप सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों हराया था. अमृतपाल ने पांच जुलाई को सांसद के तौर पर शपथ ली. अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल से दिल्ली संसद लाया गया था. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसद पद की शपथ दिलाई थी.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Sri Lanka PM Harini Amarasuriya का NDTV World Summit पर उत्साह भरा संदेश: PM Modi से मुलाकात