पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर रिंदा का प्रमुख सहयोगी राजस्थान के गांव से गिरफ्तार

पंजाब की एजीटीएफ ने हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रह रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के निकट सहयोगी कैलाश खिचन को राजस्थान के फलोदी में लोहावट गांव से गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चंडीगढ़:

पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर रिंदा के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है, जो पंजाब में ‘‘सनसनीखेज अपराधों'' को अंजाम देने के लिए एक आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

डीजीपी ने बताया कि राजस्थान के फलोदी में लोहावट गांव से गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चीनी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए गए.

गौरव यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''एक बड़ी सफलता में पंजाब की एजीटीएफ (गैंगस्टर रोधी कार्यबल) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान में रह रहे हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रह रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के प्रमुख सहयोगी कैलाश खिचन को गिरफ्तार कर लिया है.''

उन्होंने कहा, ''प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रिंदा के निर्देश पर आरोपी खिचन आतंकवादी संगठन बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (BKI) के लोगों को हथियार मुहैया करा रहा था ताकि राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया जा सके.''

डीजीपी ने बाद में एक बयान में बताया कि खिचन सितंबर 2023 में फाजिल्का में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उन्होंने कहा कि खिचन के खिलाफ पंजाब और राजस्थान में फिरौती, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं.

अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में पंजाब पुलिस ने कई अलग-अलग आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जिसके बाद खिचन का नाम सामने आया. अतिरिक्त डीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व वाली एजीटीएफ की टीम ने राजस्थान में आरोपी के ठिकाने का पता लगाया और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं