केरल: रेस्तरां में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से महिला की मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मून्नूपीडिका के पास पेरिंजनम में स्थित रेस्तरां में शनिवार को खाना खाने के बाद कई लोगों को भोजन विषाक्तता की शिकायत हुई और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
त्रिशूर:

केरल में त्रिशूर जिले के एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद कथित तौर पर भोजन विषाक्तता के कारण एक महिला की मंगलवार तड़के मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पेरिंजनम की रहने वाली उसाइबा (50) की मंगलवार तड़के मौत हो गई.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मून्नूपीडिका के पास पेरिंजनम में स्थित रेस्तरां में शनिवार को खाना खाने के बाद कई लोगों को भोजन विषाक्तता की शिकायत हुई और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया.

अधिकारियों को ऐसा संदेह है कि 'कुझिमंथी' नामक व्यंजन के साथ परोसे गए मेयोनीज का सेवन करने से भोजन विषाक्तता हुई.

कैपामंगलम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने भोजनालय को सील कर दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: कल Lok Sabha में पेश होगा वक्फ बिल, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कसी कमर | Hot Topic
Topics mentioned in this article