केरल पुलिस (Kerela Police) ने राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी, सामूहिक हमलों और हिंसा पर काबू पाने के लिए कमर कस ली है. केरल पुलिस ने इसके लिए गुरुवार को ‘ऑपरेशन कावल' (रखवाली) की शुरुआत की. इसके तहत आपराधिक मामलों में फरार लोगों को पकड़ने और हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ अन्य अपराधों में लिप्त सभी लोगों से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के लिए विशेष दलों का गठन करना भी शामिल है. केरल पुलिस के राज्य मीडिया सेंटर ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य पुलिस प्रमुख (SPC) अनिल कांत ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.
'खाकी का अहंकार और अभिमान' : महिला पुलिस अधिकारी के वायरल वीडियो पर केरल हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
इसमें आपराधिक मामलों में वांछित लोगों को पकड़ने और अपराधों और अन्य हिंसक घटनाओं में लिप्त लोगों से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए विशेष दल गठित करने के योजना है.
बयान में कहा गया कि एसपीसी ने निर्देश दिया है कि ''जरूरत पड़ने पर हिंसा में शामिल लोगों को केरल असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (केएपीए) के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसे हिंसक कृत्यों की साजिश रचने वालों को भी न्याय के दायरे में लाया जाएगा.''
केरल के 15 वर्षीय लड़के ने महिला को घसीटा, फिर गला घोंटकर रेप की कोशिश की: पुलिस
इसमें आगे कहा गया है - ''विशेष शाखा को जमानत पर रिहा लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उसे आसामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची बनाकर उन पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.''
बाल पोर्नोग्राफी के खिलाफ इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड व सीसीएसई ने उठाया संयुक्त कदम