केरल में मंगलवार को पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान एक महिला और पुरुष हादसे का शिकार हो गए. पैराग्लाइडिंग के बाद उनका पैराशूट जहां लैंड होना था, वहां नहीं हुआ और हाई मास्ट लाइट पोल पर फंस गया. दोनों पर्यटकों को बचा लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये हादसा तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के वर्कला में हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक पोल के ऊपर कई हाई-वोल्टेज लाइटें लगी हुई हैं. दो पैराग्लाइडर करीब 50 फुट से अधिक ऊंचे पोल पर लटके हुए हैं.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, रेस्क्यू होने से पहले दोनों करीब दो घंटे तक पोल से लटके रहे. फायर ब्रिगेड के पास लंबी सीढ़ी नहीं थी. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में वक्त लगा. पुलिस ने बताया कि एहतियाती तौर पर इलेक्ट्रिक पोल के नीचे गद्दे और जाल रखे गए थे.
पुलिस के मुताबिक, पोल पर लटकी 28 वर्षीय महिला और उनके 50 वर्षीय पैराग्लाइडिंग ट्रेनर को बचा लिया गया. पुलिस ने कहा कि दोनों को वर्कला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत अभी ठीक है.