भारत को 'सनातन धर्म' के सिद्धांतों को पुनर्जीवित करना चाहिए : केरल गवर्नर आरिफ खान

राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है और जिसके पास विनम्रता होती है उसे कोई भी व्यक्ति नीचा नहीं दिखा सकता. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पुरानी संस्कृति को फिर से जिंदा करने पर बल दिया है. (फाइल फोटो)
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश):

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कलान कस्बे में एक प्राइवेट स्कूल का उद्घाटन किया और इस मौके पर अपनी पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित करने की जरूरत पर जोर दिया. विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद खान ने कहा कि हम सभी को अपनी पुरानी संस्कृति को फिर से जिंदा करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पुरानी संस्कृति को जिंदा करना है इसलिए नहीं कि हमें पीछे की तरफ जाना है, बल्कि इसलिए कि हमें सनातन सिद्धांतों को वापस लाना है. खान ने कहा कि यह शिक्षा के बिना संभव नहीं है.

"अगर पढ़ाई-लिखाई ठीक ढंग से हो तो..." हिजाब और अजान पर बोले गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है और जिसके पास विनम्रता होती है उसे कोई भी व्यक्ति नीचा नहीं दिखा सकता. 

काफी गहमागहमी के बाद केरल के राज्यापल ने सरकार के नीति दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एस आनंद तथा क्षेत्रीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे.

वीडियो: NDTV Exclusive : हिजाब विवाद पर केरल के राज्यपाल का दावा, 'इस्लाम में नहीं है इसका जिक्र'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं