VIDEO: 15 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस, अचानक बेकाबू होकर पलटी; कुचलने से 5वीं के छात्र की मौत

सूत्रों के मुताबिक, घायल विद्यार्थियों में से एक की हालत गंभीर है और दुर्घटना के समय बस में 20 विद्यार्थी सवार थे. सूत्रों ने बताया कि बस ने दूसरे वाहन को रास्ता देते समय नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कन्नूर:

केरल के कन्नूर जिले के वलाक्काई में बुधवार को एक स्कूल बस पलटने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और 18 अन्य विद्यार्थी घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, बस में सवार छात्रा खिड़की से बाहर गिर गई और बस के पलटने से उसकी वाहन के नीचे दबकर मौत हो गई.

वीडियो देखें

यह बस जिले के कुरुमाथुर स्थित चिन्मय स्कूल की थी. सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्रा की पहचान नेद्या एस राजेश के रूप में हुई है और वह पांचवीं कक्षा की छात्रा थी.

सूत्रों के मुताबिक, घायल विद्यार्थियों में से एक की हालत गंभीर है और दुर्घटना के समय बस में 20 विद्यार्थी सवार थे. सूत्रों ने बताया कि बस ने दूसरे वाहन को रास्ता देते समय नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गई.

13 गंभीर छात्रों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और पैरेंट्स में हलचल मच गई. सभी लोग मौके पर आकर मामले की छानबीन में लगे हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125 (ए) (लापरवाही या लापरवाही के कारण मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के Tent City में बने लग्जरी Swiss Cottage, क्या है इस टेंट सिटी की खासियत?