केरल : PFI की रैली में भड़काऊ नारे लगाने वाले बच्चे के पिता हिरासत में, अब तक 20 की गिरफ्तारी

लड़के के पिता ने कहा, " हमने पहले भी यही नारे लगाए हैं. हमारा किसी धर्म को निशाना बनाने का इरादा नहीं था. यह हमारी पार्टी की गतिविधि का एक हिस्सा है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(वीडियो ग्रैब)

बीते हफ्ते पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की रैली में कथित तौर पर "नफरत" फैलाने वाला नारा लगाने वाले केरल के 11 साल के बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में अब तक बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि 21 मई को पीएफआई द्वारा आयोजित रैली के दौरान एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे उक्त लड़के ने हिंदुओं व ईसाइयों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ नारे लगाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

विवाद के बाद छिप गया था परिवार

गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने कहा कि विवाद के बाद लड़के का परिवार केरल के कोच्चि में छिप गया था. हालांकि, रैली के दो दिनों बाद पुलिस ने उक्त लड़के का पता लगा लिया, जबकि उसके पिता को आज उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह अलाप्पुझा स्थित अपने घर लौट रहा था. पुलिस की मानें तो केरल सरकार भी बाल कल्याण समिति में लड़के से जुड़ी एक रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.

इधर, लड़के के पिता ने दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध के समय भी उक्त नारे लगाए थे. लड़के के पिता ने कहा, " हमने पहले भी यही नारे लगाए हैं. हमारा किसी धर्म को निशाना बनाने का इरादा नहीं था. यह हमारी पार्टी की गतिविधि का एक हिस्सा है." वहीं, जब पत्रकारों ने उस लड़के से पूछा किसने उसे नारा सिखाया था, तो उसने कहा, " जब मैं एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध में गया था, तो मैंने इसे वहां सुना और दिल से सीखा था." 

बच्चे को परामर्श देने का निर्देश

इधर, मट्टनचेरी के सहायक पुलिस आयुक्त वीजी रवींद्रनाथ ने कहा कि बाल कल्याण अधिकारियों को उस बच्चे को परामर्श देने के लिए कहा गया है, जिसने कथित नफरत भरे नारे लगाए थे. बता दें कि 21 मई को पीएफआई की रैली से कुछ घंटे पहले, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अलाप्पुझा में "शौर्य रैली" निकाली थी, जिसमें नारे लगाए गए थे कि "देश को राष्ट्र-विरोधी और सांप्रदायिकतावादियों के हवाले नहीं किया जा सकता."

यह भी पढ़ें -

"राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया"- NDTV से बोले जयंत चौधरी

दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर DGCA ने Indigo पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Topics mentioned in this article